CentralChhattisgarhDiseaseSM11 SOUTH INDIA

7 फरवरी से ट्रेन पटरी पर

कोरोना संक्रमण से राहत देखते हुए एक बार फिर बिलासपुर से तिरुपति के बीच ट्रेन पटरी पर दौड़ना शुरू हो जाएगी। इसका परिचालन 7 फरवरी से शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में दो दिन चलेगी। ट्रेन में 18 कोच की सुविधा दी गई है। कोरोना के चलते फिलहाल बर्थ कन्फर्म होने पर ही यात्रा की अनुमति मिलेगी। कोरोना की वजह से यह ट्रेन भी प्रभावित हुई थी। यह ट्रेन तिरुपति से प्रत्येक रविवार और गुरुवार को रवाना होगी। जबकि बिलासपुर से ट्रेन 9 फरवरी से पटरी पर आएगी। यहां से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को छूटेगी।


तिरुपति से यह ट्रेन 07481 नंबर और बिलासपुर से 07482 नंबर के साथ चलेगी। इसमें दो AC थ्री, एक AC टू, 9 स्लीपर, 4 सामान्य के अलावा दो SLR कोच की सुविधा दी गई है।
तिरुपति से ट्रेन सुबह 10.50 बजे छूटकर श्री कालहस्ती, वेंकटगिरी, गुडूर, नेल्लोरे, बिट्रगुंटा, कावली, विजयवाड़ा होते हुए 4.35 बजे विशाखापत्तनम, 6.13 बजे विजयनगरम और महासमुंद होते हुए दोपहर 2.55 बजे रायपुर, 3.46 बजे तिल्दा और शाम 5.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। बिलासपुर से अपराह्न 3.35 बजे छूटेगी और 5.15 बजे रायपुर, फिर रात 10.45 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker