BREAKING- छत्तीसगढ़ के पंद्रह नगरीय निकायों में चुनाव की तारीखें घोषित
newsmrl.com BREAKING- Election dates announced in fifteen urban bodies of Chhattisgarh update by Raipur Office.

राज्य के पंद्रह नगरीय निकायों में चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गई हैं ।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने तारीख़ों का ऐलान किया है । जिन पंद्रह निकायों में चुनाव हैं उनमें छ नगर पंचायत, पाँच नगर पालिका परिषद और चार नगर निगम शामिल हैं। राज्य निर्वाचन द्वारा इस तारीख़ के ऐलान के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा, निकाय चुनाव के लिए एक हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे । नोटा का प्रावधान ही लागू रहेगा । उपचुनाव के लिए 37 केंद्र बनाए जाएंगे। टोटल 17 वार्ड में होगा उप चुनाव चार निगम, पांच नगर पालिका छह नगर पंचायत। बैलेट पेपर से होंगे चुनाव। 6 दिसम्बर तक नाम वापसी। 20 दिसम्बर मतदान, सुबह 8 से शाम पांच बजे तक। 23 को मतगणना। 27 नवम्बर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं तत्काल प्रभाव से आचार सहिता लागू कर दी गई है।