छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, चिटफंड के शिकार लोगों को 55 करोड़ रुपए मिलेंगे, बस भरना है ये फॉर्म।
newsmrl.com The Chief Minister of Chhattisgarh made a big announcement, the victims of chit fund will get Rs 55 crore, just have to fill this form. update by Aakanksha Tiwari

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, चिटफंड के शिकार लोगों को 55 करोड़ रुपए मिलेंगे, बस भरना है ये फॉर्म।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जबरदस्त राहत दी है उन लोगों को जो किसी न किसी चिटफंड कंपनी के शिकार हो के अपनी जमा पूंजी गंवा बैठे हैं।
ऐसे लोगों से छत्तीसगढ़ शासन आवेदन ले रहा है, पूरे प्रदेश में लगभग 55 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी जनता को। इसके लिए रायपुर कलेक्ट्रेट में जा कर आवेदन पत्र जमा करना है।
ज्ञात हो की इस करोना काल में जहां लोगों की आर्थिक हालत खस्ता हो चुकी है, वहीं कई लोग इन चिटफंड कंपनियों के शिकार हो बैठे, ऐसे में 8n कंपनियों के तमाम अधिकारी कर्मचारी या तो फरार हो चुके है, या दिवालिया।
इस परिस्थिति में कंपनियों से रिकवरी जब होगी तब होगी फिलहाल जनता को तत्काल राहत देने की सोच के साथ भूपेश बघेल सरकार ने जनता से आवेदन मंगाए हैं।