फिल्म तूफान के लिए फरहान अख्तर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, शेयर किए 3 लुक
newsmrl.com Farhan Akhtar's tremendous transformation for the film Toofan, shared 3 looks update by Rihan Ibrahim

एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म तूफान अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई. इस फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. मूवी में फरहान बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की.
अब एक्टर ने एक फोटो शेयर की है, इसमें उनके तीन अलग-अलग अवतार देखने को मिल रहे है. फोटो में फरहान का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है
उन्होंने फिल्म तूफान में अजीज का रोल निभाने के लिए तकरीबन 15 किलो वजन बढ़ाया और 10 किलो के करीब फिर कम किया. एक फोटो में उन्होंने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में बताया.
उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- तूफान के लिए अज्जू (अजीज) के कई शेप्स और साइज. क्या जर्नी रही. कड़ी मेहनत के18 महीने. लेकिन पसीने की हर बूंद, हर मांसपेशियों का दर्द और हर पाउंड बढ़ता और घटता वजन कीमती.
फरहान ने जो फोटो शेयर की है, उसमें पहली फोटो में फरहान का वजन 69.8 किलोग्राम है. दूसरी फोटो में उनका वजन 85.0 किलो है और तीसरी फोटो में फरहान का वजन 76.9 किलो है.
तूफान की बात करें तो एक बार फिर फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा की जोड़ी देखने को मिली. इससे पहले दोनों भाग मिल्खा भाग के लिए एक साथ आए थे.
इस फिल्म में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर फीमेल लीड में हैं. फिल्म में मृणाल को स्पेस भले ही कम मिला हो लेकिन उनका रोल अहम है और फरहान संग उनकी जोड़ी को पसंद किया गया है.
पर्सनल लाइफ में फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं. दोनों लंबे समय से साथ में हैं और अक्सर अपनी लव-डवी फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.
फोटोज- फरहान अख्तर इंस्टाग्राम