अश्वगंधा खाते ही बढ़ जाती है पुरुषों की सेक्स ड्राइव,
newsmrl.com Men's sex drive increases as soon as they eat Ashwagandha, update by rihan Ibrahim

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच लाखों लोगों ने आयुर्वेद के नुस्खों का बेजोड़ प्रयोग किया है।
जब देश के बड़े-बड़े अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखी गई थी, तब लोगों को आयुर्वेदिक नुस्खों का काफी सहारा मिला। कुल मिलाकर कोविड में तमाम तरह के देसी उपचार ने लोगों का भरोसा जीता है। ऐसे में आज हम आपको आयुर्वेद की 5 खास जड़ी-बूटियों के बारे में बता रहे हैं जिनके आपकी सेहत को तमाम तरह के लाभ मिलेंगे। साथ ही मन और आत्मा के बीच भी कमाल का बैलेंस रहेगा।
अश्वगंधा को विथानियासोम्निफेरा के रूप में भी जाना जाता है। आयुर्वेद में पीले फूलों वाले इस छोटे लकड़ी के पौधे का प्रयोग तमाम तरह की औषधियां बनाने में किया जाता है, जो आपको कई बीमारियों का इलाज में मदद कर सकती हैं। इसके सेवन से तनाव भी दूर होता है। अश्वगंधा वाइट ब्लड सेल्स और रेड ब्लड सेल्स दोनों को बढ़ाने का काम करता है। जो कई गंभीर शारीरिक समस्याओं में लाभदायक है। इसके कई सेहत लाभ हैं।
- सर्दी-जुकाम में राहत पहुंचाए मजबूत होती हैं मांसपेशियां
- तेजी होती है याददाश्त
- पुरुषों की प्रजनन क्षमता को बढ़ाए
- नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर