ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के एकाउंट से ब्लू टिक हटाया
newsmrl.com Twitter removes blue tick from Vice President Venkaiah Naidu's account…..users angry, said attack on constitution update by nujhat ashrafi

माइक्रोब्लॉगिंग साइट और केंद्र के बीच विवाद गहराता जा रहा है।
सोशल मीडिया की नई गाइडलाइंस लागू नहीं करने को लेकर पिछले दिनों जमकर बवाल मचा था। इसी बीच कंपनी ने एक और विवाद को जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड कर दिया है. जिसके तहत अब उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. ये खबर आते ही ट्विटर पर ‘Vice President of India’ ट्रेंड होने लगा है. सोशल मीडिया पर काफी लोग ट्विटर के इस कदम का विरोध कर रहे हैं.
बीजेपी नेता सुरेश नाखुआ ने पूछा है, ‘ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक क्यों हटाया? यह भारत के संविधान पर हमला है.’ हालांकि कुछ लोगों का ये भी दावा है कि उनका अकाउंट एक्टिव नहीं था, जिस वजह से अनवेरिफाइड कर दिया गया है