Kiran Rawatकोविड-19छत्तीसगढ़रायगढ़रायपुर शहर
Trending
छत्तीसगढ़ के 26 जिलों में मरीजों का आंकड़ा 100 से कम….14 जिलों में आज एक भी मौत नहीं…देखिये प्रदेश का हाल
newsmrl.com The number of patients in 26 districts of Chhattisgarh is less than 100….not a single death in 14 districts today…see the condition of the state update by nujhat ashrafi

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज और मौत दोनों की रफ्तार धीमी हो गयी है।
प्रदेश में आज 1460 नये मरीज मिले हैं, वहीं 23 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं आज कोरोना से 3188 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। छत्तीसगढ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 26977 रह गयी है।
जशपुर में आज सबसे ज्यादा 117 मरीज मिले हैं, वहीं रायगढ़ में 104 नये मरीज मिले हैं। अच्छी बात ये है कि प्रदेश के 26 जिलों में आंकड़ा मरीजों का 100 से कम आया है।
जशपुर में सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि रायपुर और जांजगीर में 3 मरीजों की मौत हुई है, रायगढ़ और कांकेर में 2-2 मौत हुई है।