छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत, अब तक 212 मामले आए
newsmrl.com Doctor dies of black fungus in Chhattisgarh, 212 cases have come so far update by Akanksha Tiwari

रायपुर, राज्य ब्यूरो। पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय बिलासपुर में चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ डॉ. बीपी सोनकर की ब्लैक फंगस से मौत हो गई।
इधर, राज्य कोरोना नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि राज्य में अब तक 212 ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें अके ले एम्स में अब तक 149 के स भर्ती हुए हैं।
उनका इलाज राजधानी के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में चल रहा था।
आइसीयू यूनिट के इंचार्ज व क्रिटिकल के यर विशेषज्ञ डॉ. ओपी सुंदरानी ने बताया कि मरीज कोरोना पाजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य हो गए थे। ब्लैक फंगस के लक्षण आने दिखने पर उन्हें सप्ताहभर पहले आंबेडकर अस्पताल में लाया गया था। आइसीयू में भर्ती होने के बाद इनकी सर्जरी भी हुई। धीरे-धीरे रिकवर हो रहे थे, लेकि न रात में अचानक तबियत बिगड़ी और बेहोश हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ब्लैक फंगस (म्युकर माइकोसिस) किन किन लोगों में अधिक देखने को मिलता है
- डायबिटीज के मरीजों में
- स्टेरॉयड का अधिक सेवन करने वालों में
- ICU में रहने वाले मरीजों में
- गंभीर बीमारियों का शिकार हो
- नाक से काला तरल पदार्थ या खून बहना
- आंखों में सूजन, धुंधलापन दिखना, डबल विजन
- सामने के दांत हिलने लगना व दर्द
- चेहरे पर सूजन ,सुन्नापन, दर्द
- आंखों के इर्दगिर्द दर्द या सर दर्द