बढ़ते दबाव के बीच Israel ने रोके हमले, Palestine के साथ Ceasefire पर बनी सहमति, दुनिया ने ली राहत की सांस
newsmrl.com Israel pauses attack amid growing pressure, Ceasefire agrees with Palestine, world breathes sigh of relief update by nujhat ashrafi

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच आखिरकार संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है.
करीब 11 दिनों तक दोनों देशों में चले खूनी खेल के बाद सीजफायर की घोषणा पूरी दुनिया के लिए राहत की बात है. क्योंकि इस लड़ाई के विश्व युद्ध में बदलने की आशंका लगातार तेज होती जा रही थी. इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा पट्टी में 11 दिनों के सैन्य अभियान को रोकने के लिए संघर्ष विराम को मंजूरी दे दी है
इस युद्ध के विश्व युद्ध में तब्दील होने की आशंका थी
इजरायल को अमेरिका और फिलिस्तीन को तुर्की का है समर्थन
दुनिया के कई देशों ने की थी संघर्ष विराम की अपील
हमास के एक अधिकारी ने भी सीजफायर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह संघर्ष विराम शुक्रवार तड़के 2 बजे से प्रभावी हो गया है. दो देशों की इस जंग में तुर्की, रूस और अमेरिका की प्रत्यक्ष एंट्री की संभावना काफी बढ़ गई है, जिसकी वजह से माना जा रहा था कि ये जंग वर्ल्ड वॉर का रूप ले सकती है. हाल ही में लेबनान की तरफ से भी इजरायल पर रॉकेट हमला किया गया था.