महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट हुआ 17 से कम, मुंबई में ढाई महीने बाद 1000 से कम केस
newsmrl.com Positiveness rate in Maharashtra is less than 17, in Mumbai less than 1000 cases after two and a half months update by Rihan ibrahim

महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर का असर घट रहा है.
कोरोना संक्रमित नए लोगों की संख्या भी घट रही है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. एक वक्त कोरोना से बेहाल मुंबई भी अब काफी हद तक स्थिर हो चुकी है. करीब ढाई महीने बाद यहां कोरोना के नए केस 24 घंटे में 1000 के अंदर ही सिमट गए.
मुंबई. कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम हो रही है. इसका सबूत हैं महाराष्ट्र से आ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 28,438 नए केस आए हैं. इस तरह पॉजिटिविटी रेट घटकर 17.2 फीसदी पर आ गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ने भी राहत की सांस ली है और करीब ढाई महीने बाद यहां कोरोना के नए केस एक हजार से कम रिकॉर्ड हुए हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 953 नए केस दर्ज हुए हैं. मौत के आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 679 मरीजों को कोरोनावायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है. इस तरह राज्य में मृत्यु दर 1.54% है. अच्छी बात ये भी है कि राज्य में लगातार रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए केसेज से कम रिकॉर्ड की जा रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 52,898 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और रिकवरी रेट 90.69% तक जा पहुंचा है.
अलग-अलग शहरों के बारे में बात करें तो पुणे में बीते 24 घंटों में 3,705 रिकॉर्ड हुए हैं और इस वक्त यहां सबसे ज्यादा 72 हजार 89 एक्टिव केसेज मौजूद हैं. 24 घंटे के अंदर यहां 24 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में 31 हजार 790 एक्टिव केस हैं, थाने में 28 हजार 257, नागपुर में 26 हजार 794 सोलापुर में 20 हजार 154 और अहमदनगर में 19 हजार 745 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं. 24 घंटे के दौरान नासिक में 2,246 केस दर्ज हुए हैं जबकि 37 लोगों की मौत हुई है.
कोल्हापुर में नए केसेज की संख्या 1501 है जबकि 130 मरीजों की मौत हुई है. नागपुर में 1149 नए केस आए हैं और 28 लोगों की मौत हुई है.महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 33 हजार 506 पहुंच गया है, जबकि कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 83 हजार 777 है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में एक्टिव कोरोना केसेज की कुल संख्या इस वक्त 4 लाख 19 हजार 727 है.