पंजाब पुलिस के जवान ने की अंडों की चोरी, मामला कैमरे में कैद
newsmrl.com Punjab Police jawan steals eggs, case captured in camera update by rajinder singh

सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस का एक जवान बड़े ही मासूमित से वर्दी में अंडे की चोरी करता दिख रहा है।
संजय त्रिपाठी नामक एक पत्रकार ने यह वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने इसका कैप्शन दिया है, ‘बड़ी मासूमियत है इस चोरी में, वरना वर्दी वाला तो हनक के ऐंठ लेता है।’
वायरल वीडियो में पुलिस का जवान वर्दी में दिख रहा है। उसके सिर पर पगड़ी है। सामने जो मोटरसाइकिल खड़ी है, उसपर पंजाब का नंबर दर्ज है। इस वजह से कहा जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब पुलिस का है।
वायरल वीडियो में जवान सड़क पर खड़े एक ठेले से दूसरों से नजर बचाकर अपनी जेब में अंडे रखते हुए दिख रहा है। उसने एक-एक करके दो या तीन अंडे अपनी जेब में रखे। ठेले वाले के आने से पहले वह वहां से निकलने की कोशिश करने लगा। ट्विटर पर लोग पंजाब पुलिस को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।