छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्य महासचिव सुबोध हरितवाल का राजेश मूणत सत्यनारायण शर्मा और बृजमोहन अग्रवाल को आभार युक्त ट्वीट
newsmrl.com Chhattisgarh Pradesh Youth Congress National Spokesperson and State General Secretary Subodh Haritwal made a cordial tweet today with Ijaz Dhebar as well as Satyanaran Sharma, Brijmohan Agrawal and Rajesh Moonat update by Rihan ibrahim

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्य महासचिव सुबोध हरितवाल ने आज एक सौहार्दपूर्ण ट्वीट करते हुए एजाज ढेबर के साथ ही सत्यनारण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत समेत राज्य के तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का आभार प्रकट करते हुए ट्वीट किया.. अपने ट्वीट में सुबोध हरितवाल ने कहा..
राजनीति से ऊपर उठकर:
इंडोर स्टेडियम जैसी शानदार व्यवस्था के लिए महापौर श्री @AijazDhebar जी, परिवार समेत सेवा में लगे श्री @stnrnsharma जी, कृति केयर सेंटर के लिए विधायक @brijmohan_ag जी और जैन मानस भवन कोविड अस्पताल के लिए @RajeshMunat जी का योगदान रायपुर के लिए अतुलनीय है।
शायद छत्तीसगढ़ की कोरोना से विजय प्राप्ति में ये सबसे बड़ा कारण रहा की स्वाभाविक राजनीतिक मतभेद को अपनी जगह रखते हुए भी भाजपा और कांग्रेस के जिम्मेदार लोगों ने सिर्फ बयानबाजी नही की, अपितु जमीनी स्तर पर बढ़ चढ़ कर कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखी। और सबने मिल जुल कर कार्य भी किया।