
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 14 मई को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों की अगली किस्त जारी करेंगे.
साथ ही देशभर के किसानों से दिन में 11 बजे बातचीत करेंगे. इस बात की जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने दी है. देश के लाखों किसानों को अगली किस्त का इंतजार है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 8वीं किस्त का इंतजार इसी के साथ अब खत्म हो गया है. किसानों के खातों में 2000 रुपये की रकम ट्रांसफर की जाएगी. सरकार छोटे और सीमांत किसानों को साल में 6000 रुपये उनके खाते में ट्रांसफर करती है. ये सरकार की तरफ से किसानों को दी जाने वाली वित्तीय मदद है जो 2000 रुपये की तीन किस्तों में डाली जाती है.