भारत में जारी कोरोना के कहर से 4 दिनों बाद मामूली राहत मिली है।
newsmrl.com There is a slight relief after 4 days from the havoc of Corona released in India. update by nujhat

देश में 4 दिनों के बाद एक दिन में कोरोना के 4 लाख से कम नए मामले सामने आए हैं।
बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 3,66,317 नए मामले सामने आए हैं जो बीते 4 दिनों के बाद पहली बार इतने कम हैं। वहीं, मौतों का ग्राफ भी 4000 से नीचे गिरा है। 24 घंटे के दौरान देश में 3,747 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है। इससे पहले लगातार दो दिनों से संक्रमण के कारण मौतों का आंकड़ा 4000 के पार जा रहा था।
नए मरीजों और संक्रमण मुक्त होने वालों का फासला भी घटा
राहत की बात यह है कि नए मरीजों और कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों के बीच का फासला भी घटा है। बीते 24 घंटे के दौरान 3,53,580 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए हैं। बीते कुछ दिनों के दौरान यह फासला एक लाख से ज्यादा का रहता था, लेकिन अब 10 हजार से भी कम का रह गया है। देश में इस समय कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या 37,41,368 हो गई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना के 48,401 नए मामले सामने आए और 572 लोगों की मौत हुई है। आपको बता दें कि एक महीने से ज्यादा वक्त बीतने के बाद यह पहला मौका है जब महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के मामले 50,000 से कम रहे हों। इससे पहले 5 अप्रैल को महाराष्ट्र में कोरोना के 47,288 नए मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में कोरोना से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 60,000 से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
दिल्ली, केरल और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना के डेली मामलों में कमी देखने को मिली है, लेकिन कर्नाटक में हालात अब भी बिगड़े हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 47,930 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या 19.34 लाख हो गई है। वहीं, कोरोना से राज्य में 490 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 18,776 हो गई है