24 घंटे में पहली बार 4 हजार से ज्यादा मौत, लगातार तीसरे दिन चार लाख नए केस
newsmrl.com More than 4 thousand deaths for the first time in 24 hours, four lakh new cases for the third consecutive day. update by Nujhat parveen

देश में अब हर दिन न सिर्फ केस बढ़ रहे हैं, बल्कि मौतों के मामलों में भी बड़ा इजाफा हो रहा है. पहली बार भारत में एक दिन में चार हजार से ज्यादा मौत का आंकड़ा सामने आया है.
वहीं, चौथी बार और लगातार तीसरे दिन 4 लाख से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 401,078 नए कोरोना केस आए और 4187 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,18,609 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या सवा 2 करोड़ के करीब पहुंच गई है. इनमें 37 लाख से ज्यादा मरीज अभी भी संक्रमित हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से केस हर दिन भारत में ही बढ़ रहे हैं.
7 मई तक देशभर में 16 करोड़ 73 लाख 46 हजार 544 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 22 लाख 97 हजार 257 टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 30 करोड़ 4 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 22 फीसदी से ज्यादा है.