इस राज्य के मुख्यमंत्री का फैसला, पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मान होगा वैक्सीनेशन
newsmrl.com bihar cm journalist vaccination update by Nujhat Parveen

सभी चिह्नित पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीकाकरण कराया जाएगा। प्रिंट मीडिया के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया के पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर माना जायेगा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को इस आशय का निर्देश दिया है। एवं ट्वीट करते हुए लिखा है।
राज्य में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जायेगा। कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निवर्हन कर रहे हैं। वे कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़े में 13534 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 92 लोगों की जान चली गई।
स्थिति को देखते हुए बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ-साथ गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल कर सरकार प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण कराएगी।
इसके तहत जो पत्रकार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची में नहीं हैैं, उन्हें जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा सत्यापित किए जाने के बाद टीका लग सकेगा।