इस सुपरस्टार की पत्नी और प्रेमिका ने सुपरस्टार के बीमार होने पर एक दूसरे को स्वीकार किया
newsmrl.com love traingal update by Nujhat Parveen

डिंपल कपाड़िया और अंजू महेद्रू ने आपस की सारी कड़वाहट मिटा के पूरे लगन से राजेश खन्ना के अंतिम दिनों में उनका खयाल रखा
राजेश खन्ना अपनी अदाकारी के साथ ही अपने प्रेम संबंधों के लिए भी काफी चर्चित रहे थे। राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया से शादी से पहले अंजू महेंद्रू तो शादी के बाद टीना मुनीम संग रिलेशनशिप में रहे थे। अंजू से ब्रेकअप के बाद ही राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी रचाई थी। कभी एक दूसरे को देखते ही भौंहे चढ़ा लेने वाली अंजू महेंद्रू औऱ डिंपल को राजेश खन्ना के बुरे दिनों ने साथ ला दिया था।
जब राजेश खन्ना बीमार चल रहे थे तब अंजू महेंद्रू पुरानी कड़वाहट भुला उनका हालचाल लेने पहुंची थीं। उस दिन के बाद से वह अकसर काका की खिदमत करती नजर आ जातीं। ( डिंपल से पहले इनके प्यार में पागल थे राजेश खन्ना, ब्रेकअप के 17 साल बाद तक नहीं की थी बात )
राजेश खन्ना की बीमारी ने उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया को भी उनके पास ला दिया था। काका के अंतिम सालों में डिंपल पूरे समर्पण के साथ पति संग रहीं।
साल 2012 में राजेश खन्ना के निधन से पहले उनके आखिरी जन्मदिन की पार्टी में डिंपल कपाड़िया और अंजू महेंद्रू दोनों साथ नजर आई थीं।