सोनू सूद ने दिखाया अपने फोन की स्क्रीन पर आते हुए मैसेज की स्पीड
newsmrl.com sonu sood mobile screen exclusive footage update by Rihan Ibrahim

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पे अपने फोन की स्क्रीन शेयर की जिसमे साफ दिख रहा की उनके पास किस तेज गति से मैसेज आते हैं।
ये मैसेज और नोटिफिकेशन उन तमाम सोशल प्लेटफॉर्म्स के भी है जहा वो एक्टिव है। ये सारे मैसेज देश भर से उनसे मदद की आस में संपर्क करने वाले लोगों के हैं,
गौर तलब है की जहां एक ओर सिस्टम से लोग निराश है, वही सोनू सूद में उन्हें उम्मीद की एक किरन नजर आती है। ऐसे में सोनू सूद भी पीछे नहीं हटते, और बढ़ चढ़ कर लोगो की मदद करते हैं।
2020 से ले कर आज तक उन्होंने हजारों लोगों की मदद की, इसीलिए आज देश के दूर दराज इलाकों में बच्चा बच्चा सोनू सूद का नाम जानता है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू सूद ने कहा मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता हूं की ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचु। लेकिन अच्छा होता की इस काम में आप मेरी मदद करें।