बोकारो से लखनऊ के लिए चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस
newsmrl.com oxygen express update by Akanksha Tiwari

देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए बोकारो स्टील प्लांट से युद्धस्तर पर तरल ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है।
इसी क्रम में सोमवार को दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो स्टील प्लांट से यूपी के लिए रवाना हुई। ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर 4 टैंकर लोड हैं। इन टैंकरों के अंदर करीब 50 टन ऑक्सीजन लोड है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस को त्वरित गति से लखनऊ तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया है।
उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार सुबह तक लखनऊ पहुंच जाएगी। दूसरी तरफ सोमवार को लखनऊ से एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो पहुंची। इसपर पांच टैंकर हैं। इसे बोकारो स्टील प्लांट में लोड करने का काम चल रहा है। देर रात तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ के लिए रवाना होगी। यह लखनऊ को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस होगी।
वाराणसी होते हुए लखनऊ जाएगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
बोकारो स्टील प्लांट से पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार 23 अप्रैल को लखनऊ के लिए चली थी। यह गाड़ी अगले दिन सुबह लखनऊ पहुंच गई। दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी यूपी के लिए ही चली है। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो स्टील प्लांट से रवाना हुई। ऑक्सीजन लेने के लिए वाराणसी कैंट से यह गाड़ी सोमवार तड़के करीब 3 बजे बोकारो स्टील प्लांट पहुंची थी। एक बजे तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लोड कर रवानगी के लिए तैयार कर दिया गया।