
coivd-19 वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें लोगों को घर में भी मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
आइए जानते हैं-गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने की पूरी कोशिश की जा रही है। इसके लिए घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। इसके आगे उन्होंने कहा कि कोरोना की संक्रमण चेन को तोड़ने की जरूरत है। इसके लिए लोग अपने घर में भी मास्क पहनकर रहें।
हालाकि घर पे मास्क पहनना तो दूर लोगों को बड़े आराम से लॉकडाउन के बाद भी मोहल्लों में झुंड बना के बैठे देखा जा सकता है, वो भी बिना मास्क के । इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए नीति आयोग के अधिकारी डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि बिना मतलब घर से बाहर बिल्कुल न निकलें। घर में परिवार के सदस्यों के साथ रहने पर भी मास्क पहनें।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनें, सामाजिक दूरी का पालन करें। साथ ही साफ़-सफाई का विशेष पालन करें। घर पर मेहमानों को न बुलाएं। उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात साफ की उन्होंने कहा कि माहवारी के दिनों में भी महिलाएं टीका ले सकती हैं। (ज्ञात हो की इस बारे में भी काफी भ्रांतियां फैली हुई है लोगों में)