सोना फिर सस्ता, दो दिनों में 3000 रुपये तक कम हो गई कीमत
newsmrl.com gold price update by Rihan Ibrahim

Goodreturns वेबसाइट के अनुसार, सोने की कीमत में प्रति 100 ग्राम में गिरावट की बात की जाए तो एक दिन पहले यानी शनिवार को 1900 रुपये की गिरावट हुई थी. वहीं, रविवार को 24 कैरेट के 100 ग्राम गोल्ड की कीमत में 1100 रुपये की कमी आई है.
अगर 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड की बात की जाए तो शनिवार को इसमें 190 रुपये और रविवार को 110 रुपये कमी आई है. वहीं, चांदी की कीमत में भी 200 रुपये की कमी आई है. एक दिन पहले 1 किलोग्राम चांदी का भाव 68900 था जो आज 68700 पर है
बीते 2 दिनों में सोने की कीमत में 3 हजार रुपये तक की कमी आ चुकी है.
देश में जारी कोरोना संकट के बीच शादियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. शादियों के सीजन में आमतौर पर सोने-चांदी की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिलता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. बीते 2 दिनों में सोने की कीमत में 3 हजार रुपये तक की कमी आ चुकी है. बता दें कि सोना अपने रिकॉर्ड हाई से काफी सस्ता बिक रहा है. सोना फिलहाल अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 10 हजार रुपये सस्ता बिक रहा है.
अगस्त 2020 में 10 ग्राम सोने की कीमत 56 हजार रुपये के पार पहुंच गई थी. हालांकि अब 10 ग्राम सोने की कीमतें 46-47 हजार रुपये के बीच है उधर, इंडियन बुलियान एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बीते कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को बाजार खुलने के समय 47,615 था जो बंद होने के समय 47,806 पहुंच गया था.
हालांकि गुरुवार के रेट से तुलना की जाए तो यहां भी सोने की कीमतों में कमी देखी गई है. गुरुवार को बाजार खुलने के समय 10 ग्राम ग्राम गोल्ड की कीमत 47,864 थी, जो गिरावट के साथ 47814 पर बंद हुई थी. बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देश भर में माने जाते हैं. हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया जाता है. सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं
Goodreturns वेबसाइट के अनुसार, सोने की कीमत में प्रति 100 ग्राम में गिरावट की बात की जाए तो एक दिन पहले यानी शनिवार को 1900 रुपये की गिरावट हुई थी. वहीं, रविवार को 24 कैरेट के 100 ग्राम गोल्ड की कीमत में 1100 रुपये की कमी आई है. अगर 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड की बात की जाए तो शनिवार को इसमें 190 रुपये और रविवार को 110 रुपये कमी आई है. वहीं, चांदी की कीमत में भी 200 रुपये की कमी आई है. एक दिन पहले 1 किलोग्राम चांदी का भाव 68900 था जो आज 68700 पर है.
दिल्ली में क्या है सोने की कीमत
स्थानीय सर्राफा बाजार में मांग सुस्त पड़ने से सोना मामूली 24 रुपये घटकर 47,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले दिन के सत्र में सोने का भाव 47,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी का भाव भी इस दौरान 909 रुपये गिरकर 68,062 रुपये किलो रह गया. इससे पिछले दिन यह 68,971 रुपये पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली बढ़कर 1,784 डालर प्रति औंस और चांदी का भाव 26.05 डालर प्रति औंस पर रहा. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘न्यूयार्क स्थित जिंस एक्सचेंज बाजार कामेक्स में हाजिर मूल्य 1,784 डालर प्रति औंस पर मजबूती में बने रहने से सोने के दाम में टिकटिकाव बना रहा.’