छत्तीसगढ़ ने दी दिल्ली को बड़ी मदद, 70 टन ऑक्सीजन से भरे 4 टैंकर दिल्ली रवाना
newsmrl.com oxygen express update by Nujhat Parveen

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने रविवार को बताया कि रायगढ़ के जिंदल इस्पात संयंत्र से कुल 70 टन ऑक्सीजन के चार टैंकरों को लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार रात दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
दिल्ली सरकार को सलाह दी गई है कि वह ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए रोड टैंकर तैयार रखे। इस काम के लिए असिस्टेंट डिवीजनल मैनेजर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
रेलवे ने ऑक्सीजन पहुंचाने की योजना बनाई
सुनीत शर्मा ने बताया कि रेलवे ने अंगुल, कलिंगनगर, राउरकेला और रायगढ़ से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ऑक्सीजन पहुंचाने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने रेलवे को लिखे पत्र में नौ स्थानों पर ऑक्सीजन उतराने की सुविधा देने को कहा था। इन स्थानों का परीक्षण करने और व्यवहारिकता का विश्लेषण करने के बाद राज्य सरकार को सूचित किया गया कि सात स्थानों से ऑक्सीजन को ट्रेन से उतारा जा सकता है जबकि दो स्थान तकनीकी कारणों से इस कार्य के लिए उपयुक्त नहीं हैं