कंगना ने तापसी पर किया ऐसा कमेंट, भड़क उठे फैंस
newsmrl.com page3 war update by Rihan Ibrahim

हाल ही में कंगना एक पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर ऐसा कमेंट करती नजर आईं, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, वो अपने एकाउंट पर देश और इंडस्ट्री से जुड़े लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करती दिखाई दे जाती हैं। वहीं, कंगना ने तापसी को ‘She-Man’ कह डाला… उनके इस पोस्ट पर तापसी के कई फैंस ने प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जाहिर की है। इसके साथ ही कंगना के भी कई फॉलोवर्स ने भी इस पर आपत्ति जताई, वहीं कंगना ने इस कमेंट के बाद इस पर सफाई भी दी है।
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट रीट्वीट किया है, जिसमें तापसी के बारे में काफी अपमानजनक बातें लिखी हुई हैं। इसमें कंगना द्वारा तापसी पर पहले किए गए कमेंट्स की भी बात की गई है। वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- ‘हा हा, शी-मैन आज बहुत खुश होंगी’। वहीं, कंगना के रिप्लाई पर तापसी के कई फैंस बेहद नाराज हो गए, सभी ने कंगना की क्लास लगानी शुरू कर दी तो एक्ट्रेस ने भी सफाई दे दी।
फैंस ने इस कमेंट को बेहद आपत्तिजनक बताया तो कंगना ने सफाई देते हुए लिखा- ‘एक शी-मैन होने चीप है? ये कितनी कठोरता भरी बात है… मुझे लगता है कि ये उनके टफ लुक्स के लिए एक कॉम्प्लीमेंट है…आप लोग हमेशा निगेटिव क्यों सोचते हैं, मुझे समझ नहीं आता’।
हालांकि, कंगना से इस जवाब पर लोगों की नाराजगी कम होते हुए नहीं दिखी। कंगना के कई फॉलोवर्स ने इसे डिलीट करने की भी मांग की। कंगना के फैंस ऐसा कहते हुए भी नजर आए कि ‘इस तरह के कमेंट्स सिर्फ आपकी ही इमेज को खराब करेंगे’।