Rihan Ibrahimकेंद्रकोविड-19क्राइमडार्क न्यूज़प्रधानमंत्रीभाजपाभारतमहाराष्ट्रसेहत
Trending
नासिक में बड़ा हादसा ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी 22 मरीजों की मौत
newsmrl.com oxygen leak update by rihan ibrahim

देश में एक तरफ ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है, दूसरी ओर महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा हादसा हो गया.
बुधवार को यहां जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक कर गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. ऑक्सीजन टैंक में लीकेज के बाद ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई और वेंटीलेटर के 23 में से 22 मरीजों की मौत हो गई।
जिस वक्त ये घटना हुई, तब अस्पताल में 171 मरीज थे. ऑक्सीजन लीक होने की घटना के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. हालात को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि लीकेज को कंट्रोल कर लिया गया है, किसी की भी मौत नहीं हुई है.
लेकिन खबर मिलने तक अस्पताल में 22 मरीजों की मौत हो चुकी थी।