Kiran Rawatnewsmrlपेज-3बॉलीवुडमुंबईसेलिब्रिटी लाइफ़स्टाइल
Trending
Deepika Padukone ने की शेयर बचपन की तस्वीर,
newsmrl.com celebrity update by nujhat

खुद को बताया, इंदिरा नगर की गुंडी,
दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की हैl साथ ही उन्होंने इसे एक दिलचस्प ट्विस्ट भी दिया हैl उन्होंने खुद को ‘गुंडी’ बताया हैl फोटो शेयर कर दीपिका पादुकोण ने लिखा है, ‘इंदिरा नगर की गुंडी हूं मैंl’ साथ ही उन्होंने कहा है कि यह फोटो उनके मामा ने खींची हैl फोटो में दीपिका पादुकोण को बच्चों के कपड़े पहने कैमरे की ओर देखकर स्माइल करते हुए देखा जा सकता हैl
दीपिका पादुकोण का यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया हैl उनके फैंस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैंl दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर अक्सर देखी जाती हैl दोनों एक दूसरे की तस्वीरें और वीडियो पर दिलचस्प कमेंट करते हैंl