बिलासपुर में 14 अप्रैल से लग सकता है 10 दिन का लाकडाउन
newsmrl.com bilaspur update by nujhat

छत्तीसगढ़ का एक और महत्वपूर्ण जिले बिलासपुर में भी लाकडाउन होने जा रहा है।
प्रदेश में अब तक 8 जिलों में लाकडाउन लग चुका है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन अब सख्त कदम उठाने जा रहा है। 10 वें जिले के रूप में अब बिलासपुर में लाकडाउन लगने जा रहा है। 14 अप्रैल से यहां कंप्लीट लाकडाउन हो सकता है, इस दौरान संपूर्ण जिला 10 दिनों के लिए बंद रहेगा। इसको लेकर आज दोपहर तक आदेश जारी हो सकता है। हालांकि अन्य जिलों से आमलोगों को यहां थोड़ी राहत होगी। बंद के दौरान सिर्फ अति आवश्यक जैसे पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, दूध, अखबार वितरण की ही छूट रहेगी। शनिवार की रात इस संबंध में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
बैठक के बाद आज रविवार को लाकडाउन पर विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले कलेक्टर ने बाजारों के वक्त में बदलाव कर और नाईट कर्फ्यू के जरिए कोरोना को कंट्रोल करने की कोशिश की थी, लेकिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा था। आलम यह रहा कि रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इस साल में सबसे ज्यादा बढ़ रही है।