Jio के 336 दिनों वाले रिचार्ज प्लान में मिल रहा है
newsmrl.com jio update by nujhat

504GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग, जानें कीमत
यदि आप Jio यूज़र हैं और कम कीमत का लॉन्ग-टर्म रीचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह लेख आपकी मदद करने वाला है। दरअसल, आज हम आपको जियो एक ऐसे रीचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जो लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन इसकी कीमत बाकि लम्बी अवधि वाले रीचार्ज प्लान से कम है। इस प्लान की खास बात यह है कि कम कीमत होने के बावजूद यह प्लान आपको 504GB हाई-स्पीड डेटा मुहैया कराता है। इसके अलावा लॉन्ग वैलिडिटी और अन्य बेनेफिट इस प्लान को और भी ज्यादा खास बनाते हैं। आइए जानते हैं क्या है इस प्लान की कीमत और किन-किन बेनेफिट्स से है लैस।
Jio के इस लॉन्ग-टर्म रीचार्ज प्लान की कीमत 2,121 रुपये है। जबकि इसके विपरित जियो के बाकि लॉन्ग टर्म प्लान की कीमत 2,500 रुपये से भी ज्यादा है। बात यदि 2,121 रुपये वाले प्लान की करें, तो इस प्लान में आपको 336 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इसके अलावा, जियो का 2,121 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान 336 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है, जिस लिहाज से आपको इस प्लान में कुल 504GB डेटा मिलता है।
डेटा लाभ के अलावा, यह प्रीपेड प्लान ग्राहकों को जियो से जियो और लैंडलाइन पर मुफ्त अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा देता है। साथ ही प्लान में आप रोज़ 100 एसएमएस मुफ्त भेज सकते हैं।
जियो के 2GB डेटा प्लान की बात करें, तो आपको 2,399 रुपये व 2,599 रुपये के दो लॉन्ग टर्म प्लान मिल जाएंगे। जिसमें आपको 365 दिन तक की वैधता प्राप्त होगी। इन प्लान में क्रमश: 730GB और 740GB डेटा मिलता है। वहीं महंगे वाले प्लान में आपको Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन 1 साल तक के लिए प्राप्त होगा।