कैटरीना कैफ हुई कोरोना पॉजिटिव
newsmrl.com celebrity covid19 update by Nujhat

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।
कोरोना वायरस का कहर बॉलीवुड सितारों पर जारी है। एक के बाद एक दिग्गज सितारे कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. अब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कैटरीना होम क्वारंटाइन पर चली गई हैं।
उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।कैटरीना ने इंस्टा पोस्ट में लिखा कि उनकी कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ उन्होंने उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करनावे का अनुरोध किया है, जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं।
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही कैटरीना होम क्वारंटाइन में चली गई हैं। उन्होंने सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है। कैटरीना से पहले हाल ही में अक्षय कुमार और आमिर खान सहित कई सितारे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।