
30 मार्च, 2021 को पश्चिम मध्य रेलवे CCRS निरीक्षण के बाद और राजस्थान में कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन (श्रीनगर-जलिंद्री) के विद्युतीकरण भारत में पहला पूरी तरह से विद्युतीकृत रेलवे ज़ोन बन गया है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, इस रेल क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों को अब तेज गति से चलाया जा सकता है. पश्चिमी रेलवे जोन अब 3012 किलोमीटर के विद्युतीकृत नेटवर्क का दावा करता है.
इससे पहले वर्ष, 2021 में पश्चिम बंगाल में निमिता-न्यू फरक्का रेलवे क्षेत्र के विद्युतीकरण के साथ ही भारत का पूर्वी रेलवे क्षेत्र भी पूरी तरह से विद्युतीकृत रेल नेटवर्क बन गया.
राजस्थान के कोटा – चित्तौड़गढ़ रेलखंड का विद्युतीकरण पूर्ण होने के साथ ही पश्चिम मध्य रेलवे देश का पहला पूर्ण विद्युतीकृत ज़ोन बन गया है।
यहां से गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन अब तेज गति से किया जा सकेगा। इससे तेल की बचत, यात्रा समय में कमी, व पर्यावरण सुरक्षा जैसे लाभ मिलेंगे।
रेल मंत्रालय के अनुसार, पूर्वी रेलवे क्षेत्र के विद्युतीकरण से रेल की गति बढ़ेगी और साथ ही पर्यावरण में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद मिलेगी.