तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर से नाराज हुए फैंस के डाली यह बात…..
newsmrl.com celebrity news update by akanksha

टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कई सालों से लोगों का फेवरेट बना हुआ है। शो आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना रहता है।
टीवी शोज की टीआरपी की लिस्ट में भी यह शो कई बार टॉप-5 में जगह बना चुका है। लेकिन अब इस शो का जादू कुछ कम होता नजर आ रहा है।इस शो के दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें लिखनी शुरू कर दी हैं।
हाल ही में इस शो में कुछ ऐसा बदलाव हुआ है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर कई दर्शक इस शो को लेकर शिकायतें करते दिखाई दिए। लोगों का कहना है कि इस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ क्वालिटी अब पहले की तरह नहीं रही।लोगों ने सीरियल के डायरेक्टर को टैग करते हुए अपनी शिकायत पोस्ट की हैं।
यहां एक यूजर ने लिखा है, ‘शो कॉमेडी के मामले में अब अपने सबसे नीचे लेवल पर पहुंच गया है…कोई स्टेटमेंट और सीन बार-बार रिपीट करने की आदत जब कोई नया ग्रुप ज्वाइन करता है… बेहद खराब तरीका है chewing gum बनने का… quit?’…