बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शशिकला का निधन।
Newsmrl.com bollywood dark news update by nujhat

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शशिकला का 04 अप्रैल 2021 को निधन हो गया है. वे 88 साल की थीं. उनके निधन के बाद हिंदी फिल्म जगत में शोक की लहर है. बॉलीवुड सेलेब्स, राजनेता और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
उन्होंने 70 के दशक में बॉलीवुड की हीरोइन और विलेन दोनों का किरदार निभाया था. वे लम्बे समय से बीमार चल रहीं थी और पिछले कुछ सालों से उन्होंने फिल्मों और टीवी सीरीयल्स में काम करना बंद कर दिया था. उन्होंने कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाकर भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान दिया है.

- साल 2007 में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत सरकार की तरफ से पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
- साल 2009 में वी शांताराम पुरस्कार में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला था.
- उन्होंने ‘सुजाता’, ‘आरती’, ‘अनुपमा’, ‘पत्थर और फूल’, ‘आई मिलन की बेला’, ‘गुमराह’, ‘वक्त’, ‘खूबसूरत’, ‘छोटे सरकार’, जैसी सैंकड़ों फिल्मों में काम किया था और फिल्मों में उम्दा किस्म की सहायक अभिनेत्री के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.
- उन्होंने इसके अलावा ‘बादशाह’ ‘चोरी चोरी’, ‘परदेस’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था. शशिकला ने फिल्मों के अलावा कई लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में भी मां और सास की भूमिकाओं में नजर आईं.
- शशिकला ने अपने फिल्मी करियर के आखिरी सालों में करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी एक खास रोल निभाया था.
100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं शशिकला को अपने अभिनय के लिए आठ बार फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था. साल 1962 में फिल्म आरती और साल 1963 में फिल्म गुमराह के लिए उन्हें दो बार बेस्ट सपोर्टिग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था.