इंडियन आइडल के एंकर आदित्य नारायण को हुआ कोरोना।
newsmrl.com covid 19 news update by nujhat

दिग्गज प्लेबैक सिंगर और इंडियन आइडल के होस्ट…
आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. आदित्य ने सोशल मीडिया पोस्ट करके इस बारे में जानकारी फैन्स के साथ साझा की है.
आदित्य ने अपनी पत्नी श्वेता के साथ तस्वीर साझा की है जिसमें दोनों लिफ्ट में साथ बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में आदित्य ने लिखा, “हैलो दोस्तों. दुर्भाग्यवश, मेरी पत्नी श्वेता अग्रवाल और मैं कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और अभी क्वारनटीन हैं।
आदित्य नारायण ने लिखा, “प्लीज सुरक्षित रहें, प्रोटोकॉल फॉलो करना जारी रखें और हमें दुआओं में याद रखें. ये वक्त भी गुजर जाएगा.” बता दें कि आदित्य नारायण लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो इंडियन आयडल को होस्ट करते हैं और शूट के वक्त उनका कंटेस्टेंट्स से लेकर जजेज तक हर किसी से मिलना जुलना होता है. ऐसे में देखना होगा कि क्या शो के बाकी क्रू का भी कोविड टेस्ट कराया जाएगा।