दुनिया के किसी भी तापमान में जिंदा रह सकता है कोरोना वायरस
newsmrl.com covid 19 second wave update by akanksha

रायपुर में तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है लेकिन कोरोनावायरस की रफ्तार और बढ़ते ही जा रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इससे यह बात तो साफ हो गई कि कोरोनावायरस पर गर्मी का भी कोई असर नहीं होता।
कोरोनावायरस के इलाज और जांच से सीधे जुड़े सीनियर डॉक्टरों ने पहले ही आशंका जताई थी कि होली के बाद केस बढ़ सकते हैं जो सच होने लगी है।
कोरोनावायरस कमेटी के सदस्य डॉ आरके पंडा और पंडित नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ अरविंद नेरल का मानना है कि 40 डिग्री में अधिकांश वायरस मर जाते हैं लेकिन कोरोनावायरस वाइन फ्लू के वायरस गर्मी में भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस साल सिर्फ मार्च में 35000 से ज्यादा केस आए हैं जबकि पिछले वर्ष मार्च से जून तक कोरोनावायरस 2858 केस मिले थे।

कोरोनावायरस पर लगाए गए सारे अनुमान फेल –
कोरोनावायरस अब अबूझ पहेली बना हुआ है, सीनियर माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ अरविंद नेरल व सीनियर कैंसर सर्जन डॉ यूसुफ मेमन के अनुसार वायरस को समझना आसान नहीं है। इसलिए अभी तक सारे पूर्वानुमान फेल हुए हैं पिछली गर्मी में इसलिए केस कम आए क्योंकि तब शुरुआत थी। वायरस डिजीज गर्मी में नहीं होते। ज्यादा तापमान में वायरस जिंदा नहीं रहता लेकिन कोरोनावायरस व स्वाइन फ्लू गर्मी में भी सक्रिय रहा है।