Kiran Rawatnewsmrlउत्तर प्रदेशपेज-3बॉलीवुडमुंबईराज्यसेलिब्रिटी न्यूज़सेलिब्रिटी लाइफ़स्टाइलसेलिब्रिटी सोशल वर्कसेहत
Trending
मासूम अहमद के लिए मसीहा बने सोनू सूद।
newsmrl.com celebrity social work update by nujhat

मुंबई में कराएंगे दिल की बीमारी का इलाज…
जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले बॉलीवुड के दिलदार एक्टर सोनू सूद की दरियादिली से अब हर कोई वाकिफ है.
सोनू की इसी दयालुता का उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है. इस बार वह उत्तर प्रदेश के एक मासूम का इलाज कराने के लिए आगे आए हैं।
जन्म से ही है दिल की बीमारी
झांसी जिले के नंदनपुरा इलाके में रहने वाले नसीम के दो साल के बेटे अहमद को जन्मजात दिल की बीमारी है. नसीम की परिवारिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह अपने जिगर के टुकड़े का इलाज करवा सके. नसीम मजदूरी करता है तब जाकर उसके परिवार के सदस्यों को दो जून की रोटी मिलती है. ऐसे में अहमद का इलाज करवा पाना नसीम के लिए नामुमकिन सा था।