क्या राखी सावंत जल्द ही दोबारा करेंगी शादी?
newsmrl.com drama queen news update by nujhat

जानिए कौन होगा उनका दूल्हा…
ड्रामा क्वीन राखी सावंत को लेकर बड़ी खबर आ रही है. दरअसल बिग बॉस 14 की बेहद पॉपुलर कंटेस्टेंट रही राखी सावंत दोबारा शादी कर सकती है. ये बात खुद राखी सावंत ने कही हैं.
लेकिन बता दें कि ड्रामा क्वीन ने किसी और से नहीं बल्कि अपने पति रितेश से ही दोबारा शादी कर रही है. ड्रामा क्वीन ने कहा है कि उनके पति रितेश भारत आकर उनके दोबारा शादी करना चाहते हैं और इस बार वह सबसे सामने उनके साथ सात फेरे लेंगे
राखी सावंत ने कहा,” वीडियो कॉल्स के जरिए रितेश और मेरी बातचीत होती रहती है. उनको वीजा की कुछ प्रॉबल्म्स आ रही है और कुछ लीगल मैटर भी हैं जिन्हे वे पूरा कर रहे हैं. इसके बाद ही वे सबको हमारे बारे में बताएंगे. राखी कहती हैं, “ उन्होंने मुझसे कहा है कि वो हमारे रिश्ते के बारे में अब सबके सामने बात करेंगे. बल्कि वो तो मुझसे दोबारा सबके सामने शादी करेंगे.”
वहीं बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर एंट्री लेने के बाद राखी ने अपने और अपने पति रितेश को लेकर कई खुलासे किए थे. इस दौरान राखी ने कहा था कि रितेश पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं और वे अमेरिका में रहते हैं. राखी ने कहा था कि उनकी रितेश से शादी कुछ अलग परिस्थितियों में हुई थी और उनके पति मीडिया के सामने नहीं आना चाहते हैं. इस दौरान राखी ने कई बार शो मेकर्स से उनके पति को बुलाने के लिए भी कहा था.