किसे मानते हैं शाहरुख खान अपना करीबी दोस्त?
newsmrl.com bollywood news update by nujhat

सुपहस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फैन्स के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने #AskSRK चैट सैशन में फैन्स को उनसे कोई भी सवाल पूछने का मौका दिया.
इस चैट के दौरान फैन्स ने शाहरुख खान से हर तरह के सवाल किए और एक्टर ने उनमें से अधिकतर सवालों का जवाब देने की कोशिश की. इसी चैट में एक फैन ने शाहरुख के फ्रेंड सर्किल से जुड़ा सवाल किया.
फैन ने लिखा, “शाहरुख सर एक बार आपने कहा था कि आपके कोई दोस्त नहीं हैं और आपको नहीं पता है कि दोस्ती को किस तरह मेनटेन किया जाता है. क्या अब भी आप इस बारे में यही सोचते हैं?” शाहरुख खान अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर और हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं और जब उनसे ट्विटर पर ये सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में लिखा- नहीं, अब मेरे बच्चे मेरे दोस्त हैं.
शाहरुख लंबे वक्त तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहे हैं. जीरो उनकी आखिरी फिल्म थी जिसमें वह एक बौने का किरदार निभाते नजर आए थे. उनकी कई फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होती गई थीं जिसके बाद शाहरुख ने कुछ वक्त का ब्रेक लिया था. अब उनकी एक बार फिर से वापसी को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं.
बता दें कि शाहरुख खान एक फैमिली मैन के तौर पर जाने जाते हैं और वह काम के साथ-साथ अपने परिवार को भी बहुत ज्यादा इम्पॉर्टेंस देते हैं. शाहरुख अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर हमेशा अपने परिवार को वक्त देते हैं और वह अपने बच्चों के साथ किसी दोस्त की तरह ही रहना पसंद करते हैं. बात करें उनके वर्क फ्रंट की तो किंग खान जल्द ही अपनी फिल्म पठान से कमबैक करने जा रहे हैं.