सऊदी अरब ने तेल उत्पादन पर भारत को कहा की…
newsmrl.com desh videsh news update by pooja goswami

पिछले तीन महीने से भारत और सऊदी अरब के बीच कच्चे तेल के दाम को लेकर आपसी रिश्ते में जो तनाव पैदा हुआ है, उसमें कोई कमी होती दिखाई नहीं दे रही है.
पिछले दिनों भारत के तेल और गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सऊदी अरब के तेल मंत्री अब्दुल अज़ीज़ बिन सलमान अल सऊद के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने भारत के कच्चे तेल के दाम को कम करने की अपील पर कहा था कि भारत अपने उस स्ट्रैटेजिक तेल रिज़र्व का इस्तेमाल करे, जो उसने पिछले साल तेल के गिरती क़ीमत के बीच ख़रीद कर जमा किया था.

धर्मेंद्र प्रधान ने सऊदी अरब के तेल मंत्री के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये बयान कूटनीतिक रूप से सही नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं इस तरह के दृष्टिकोण से असहमत हूँ. निश्चित रूप से रिज़र्व तेल के इस्तेमाल के लिए भारत की अपनी रणनीति है. हम अपने हितों के प्रति सचेत हैं.”