सना खान के पति ने दिया महंगा सरप्राइज…
newsmrl.com celebrity news update by nujhat

बुर्ज खलीफा के टॉप पर बैठकर पी गोल्ड प्लेटेड कॉफी…
मुंबई बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी सना खान ने पिछले साल के अंत में अनस सैयद से शादी कर ली।
सना कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से जानी जाती रही हैं, मगर शादी के बाद सना का लुक एकदम बदल गया, सना ने अपने ग्लैमरस कपड़ों को रखकर हिजाब में नजर आने लगीं। सना अक्सर अपने पति संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
सना ने इंस्टाग्राम पर जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो बुर्ज खलीफा में कॉफी के मजे लेते दिख रही हैं। सना के पति ने उन्हें सरप्राइज दिया और बुर्ज खलीफा के टॉप पर उन्हें ब्रेकफस्ट कराया। ब्रेकफस्ट की खासियत ये थी कि उसमें गोल्ड प्लेटेड कॉफी भी थी। तस्वीरें देखकर सना के फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें किस्मतवाली कह रहे हैं।
टीवी एक्ट्रेस सना खान ने पिछले साल के अंत में अनस सैयद से शादी की थी।