Kiran Rawatnewsmrlकेंद्र शासित राज्यकोविड-19दिल्लीभारतसेहत
Trending
कल से 45 पार सभी को लगेगा कोरोना टीका
newsmrl.com covid-19 news update by nujhat

पैसा खर्च कर प्राइवेट सेंटर्स में भी होगा टीकाकरण…
नई दिल्ली भारत में अब एक अप्रैल से 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोग कोविड वैक्सीन लगवा सकेंगे। अभी तक इस उम्र के उन लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी, जो किसी बीमारी के शिकार हैं।
यानी कि अब कल से किसी गंभीर बीमारी या कोरोना वॉरियर होने की पाबंदी नहीं होगी। 45 साल से ऊपर का हर व्यक्ति किसी सरकार या प्राइवेट सेंटर पर वैक्सीन लगवा सकता है।
खास बात ये है कि इस उम्र की कैटेगरी के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए किसी भी तरह की बीमारी का मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं देना होगा। अभी तक 45 से 59 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन के लिए गंभीर बीमारी का प्रमाणपत्र देना पड़ता है।