आरआरआर से अजय देवगन का फर्स्ट लुक
newsmrl.com movie rrr first look news update nujhat

जन्मदिन पर होगा मोशन पोस्टर रिलीज, जबरदस्त धमाका
अजय देवगन ने ट्विट पर लिखा- “इस फिल्म का हिस्सा बनना शानदार अनुभव रहा। राजामौली ने जिस तरह से मेरे किरदार को डिजाइन किया है, मैं लोगों को दिखाने का इंतजार नहीं कर सकता..”
वहीं, फ़िल्म के ट्विटर हैंडल से यह सूचना जारी करते हुए लिखा गया है कि अजय देवगन का फ़र्स्ट लुक मोशन पोस्टर के ज़रिए रिवील किया जाएगा। वो एक ताक़त है। उन्हें इस अंदाज़ में पेश किया जा रहा है, जो पहले कभी नहीं देखा गया होगा।
राजामौली निर्देशित आरआरआर इस साल 13 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म में राम चरण और एनटीआर जूनियर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे।
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ से जहां आलिया भट्ट, एनटीआर जूनियर और रामचरण का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है, वहीं अब 2 अप्रैल यानि की अजय देवगन के जन्मदिन पर अभिनेता का फर्स्ट लुक सामने आने वाला है। अजय देवगन ने खुद इस बात की जानकारी दी है।