असम के इन 12 जिलों में आज हो रही वोटिंग।
newsmrl.com assam election update by Nujhat

असम के 12 जिलों की 47 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
ये जिले हैं- तिनसुखिया, डिब्रूगढ़, धीमाजी, चराईदेव, शिवसागर, माजुली, लखीमपुर, जोरहाट, गोलाघाट, विश्वनाथ, सोनितपुर, नागांव।
असम में आज जिन 47 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें 34 सीटें ऊपरी असम की हैं, जहां सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून का जोरदार विरोध हुआ था। वहीं, बाकी की 13 विधानसभा सीटें सेंट्रल असम में आती हैं
असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। चुनाव में कई प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। असम की 126 सदस्यीय विधानसभा की 47 सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है। असम के 12 जिलों की 47 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। ये जिले हैं- तिनसुखिया, डिब्रूगढ़, धीमाजी, चराईदेव, शिवसागर, माजुली, लखीमपुर, जोरहाट, गोलाघाट, विश्वनाथ, सोनितपुर, नागांव।
असम में 126 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए 64 सीटें चाहिए। फिलहाल यहां एनडीए की सरकार है और सर्वानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री हैं।