राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आर्मी अस्पताल में भर्ती।
newsmrl.com president ramnath kovind news update by kiran_rawat

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया.
आर्मी अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति की हालत अभी स्थिर है. उनका रूटीन चेकअप किया गया है. एक बयान में शुक्रवार को नई दिल्ली में सेना के अनुसंधान और रेफरल अस्पताल ने कहा कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. राष्ट्रपति का नियमित परीक्षण किया गया और अब वह निगरानी में हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जानकारी दी गई कि राष्ट्रपति कोविंद के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी पाकर पीएम मोदी ने उनके बेटे से फोन पर बात की है और राष्ट्रपति का हाल जाना है. पीएम ने राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।
आर्मी आरएंडआर के एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया, ‘भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद नई दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल आए. उनकी नियमित जांच चल रही है और उनकी हालत स्थिर है.’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्विट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।