Kiran Rawatnewsmrlक्रिकेटखेलमुंबईसेलिब्रिटी लाइफ़स्टाइल
Trending
युवराज सिंह का चौंका देने वाला हेयर स्टाईल
newsmrl.com viral update by Nujhat

नए हेयरस्टाइल में दिखे Yuvraj Singh,
साथी क्रिकेटरों ने किए मजेदार कॉमेंट्स
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह नए हेयरस्टाइल में नजर आए हैं। युवी पहली बार लंबे-लंबे बालों में दिखें हैं और उन्होंने अपने इस नए लुक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैन्स से उनके इस हेयरस्टाइल पर राय मांगी है। युवराज का यह नया हेयरस्टाइल मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने काटा है. युवी के इस नए लुक पर उनके कई क्रिकेटर दोस्तों ने भी मजेदार कॉमेंट किए हैं।
उनके साथी क्रिकेटर इरफान पठान ने उनके इस नए लुक पर ‘ब्वॉय बादशाह’ कॉमेंट किया है. इसके अलावा आशीष नेहरा की पत्नी रुश्मा नेहरा ने लिखा, ‘मैं तुम्हे इस नए लुक पर सीधे मैसज करती हूं।