ऋषि कपूर की मौत के 11 महीने बाद रखी गई खास पूजा,
newsmrl.com page3 update by Nujhat

बहन के साथ नजर आए कोरोना से रिकवर हुए रणबीर कपूर
ऋषि कपूर की मौत को 11 महीने हो चुके हैं। दो साल कैंसर से जूझने के बाद ऋषि ने 30 अप्रैल को आखिरी सांस ली थी। गुरुवार को उनकी बेटी रिद्धिमा ने एक फोटो शेयर की। जिसमें वे और रणबीर कपूर एक पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। रिद्धिमा ने फोटो शेयर कर लिखा- आपकी नजर हमेशा पर हम पर हैं। हम आपको बहुत याद करते हैं। गौरतलब है रणबीर कपूर कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे। लेकिन इस पूजा के दौरान वे बिना मास्क लगाए नजर आए।
रणबीर हुए कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त
पूजा करते हुए रणबीर को देखकर यह कहा जा सकता है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। करीबन 16 दिन पहले उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर उनकी मां नीतू कपूर ने शेयर की थी। हालांकि इसके पहले खुद नीतू कपूर भी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गई थीं।