बांग्लादेश पहुंचे PM नरेंद्र मोदी,
newsmrl.com international update by Nujhat

एयरपोर्ट पर शेख हसीना ने किया स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
पीएम मोदी का दो दिवसीय बांग्लादेश दौरा
आजादी के 50 साल होने का जश्न मना रहा बांग्लादेश
ढाका में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे पीएम
बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना से भी मुलाकात
कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
बांग्लादेश के गठन में भारत ने अहम भूमिका निभाई थी, यही कारण है कि इस खास मौके पर भारत के प्रधानमंत्री शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले बांग्लादेश को सजाया गया है, ढाका में त्योहार जैसा माहौल है. पीएम मोदी अपने दौरे के पहले दिन कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बांग्लादेश में इस कार्यक्रम का आगाज नेशनल परेड ग्राउंड पर होगा, साथ ही बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर पर भी कार्यक्रम होना है. पीएम मोदी साथ ही सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे. आज ही पीएम मोदी और शेख हसीना बंगबंधु-बापू प्रदर्शनी की शुरुआत करेंगे।
एयरपोर्ट पर शेख हसीना ने किया स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

बांग्लादेश रवाना हुए मोदी, कोरोना काल में पहला दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे का आगाज हो गया है। शुक्रवार सुबह पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से ढाका के लिए रवाना हुए। बांग्लादेश अपनी आजादी के पचास साल पूरे होने पर जश्न मना रहा है, जिसमें पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंच रहे हैं।
कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला विदेशी दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी नवंबर 2019 में ब्राजील दौरे पर गए थे।