Mamta Sharmanewsmrlछत्तीसगढ़बिलासपुरबिहार झारखंडराज्य
Trending
27 को चलेगी दुर्ग- पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन ।
newsmrl.com holi special train news update by kiran_rawat

रेलवे द्वारा होली के अवसर पर रांची, गया एवं पटना की ओर जाने वाली ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए दुर्ग एवं पटना के बीच होली स्पेशल गाड़ी चलाने का फैसला किया गया है।
यह गाड़ी एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। दुर्ग से यह 08793 और पटना से 08794 नंबर के साथ चलेगी। दुर्ग-पटना होली स्पेशल दुर्ग से 27 मार्च को शनिवार और पटना दुर्ग होली स्पेशल 30 मार्च मंगलवार को छूटेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआरडी, तीन सामान्य, व एसी बोगियों को मिलाकर कुल 23 कोच रहेगी। यह ट्रेन बिलासपुर में शाम 5.25 मिनट पर आएगी और 5.35 मिनट को छूटेगी। इसके अलावा पटना दुर्ग होली स्पेशल 4 बजे आएगी और 4.10 मिनट को छूटेगी। इससे आमजन के साथ-साथ रेल कर्मचारियों को आने-जाने की सुविधा मिलती हैं।