बलरामपुर में दंपती की हत्या।
newsmrl.com crime news update by kiran_rawat

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में गुरुवार को दंपती की हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, विजयनगर क्षेत्र के गांव मेघुली निवासी रहमतुल्लाह और उसकी पत्नी एसुननिशा दोनों अपनी बेटी के घर कुसमी के करमकली गांव गए थे। वहां से दोपहर में लौटने के दौरान ग्राम पंचायत उलिया के जंगल में मुख्य मार्ग पर दोनों की हत्या कर दी गई।
सड़क पर ही उनकी बाइक के साथ खून से लथपथ शव पड़े हुए थे। शवों को देखकर ऐसा लग रहा है कि चलती बाइक पर हमला किया गया और गिरने के बाद पत्थर से कुचल दिया।
दोपहर करीब 3 बजे के बाद लोगों ने सड़क पर शव पड़े देखे। इस पर पुलिस को सूचना दी गई कि कोई सड़क हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो हत्या का पता चला। सूचना मिलने के बाद SP रामकृष्ण साहू और अंबिकापुर से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक हत्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया है। वारदात पस्ता थाना क्षेत्र में हुई है।