Kiran Rawatnewsmrlकोविड-19बॉलीवुडमुंबई
Trending
कोरोना के चलते मेकर्स ने ‘बंटी और बबली 2’ की रिलीज हटाई,
newsmrl.com bollywood update by Nujhat

कोरोना के मामलों में इजाफा होने के चलते एक बार फिर सिनेमा जगत पर खतरा मंडराने लगा है।
मेकर्स को एक बार फिर फिल्मों की रिलीज डेट की चिंता सताने लगी है। 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ के मेकर्स ने रिलीज डेट हटाने का फैसला किया है। यह फिल्म पहले 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी।
फिलहाल अभी फिल्म के रिलीज की नई तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है। तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट टलने की जानकारी दी है। तरण आदर्श ने लिखा है, “बंटी और बबली जो कि सिनेमाघरों में 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होने वाली थी, यह पोस्टपोन हो चुकी है। यशराज फिल्म्स की तरफ से जल्द ही नई डेट की घोषणा की जाएगी।”