यह अभिनेत्री भी हो चुकीं हैं कास्टिंग काउच की शिकार…
Newsmrl.com bollywood casting couch news update by kiran rawat

बॉलीवुड में एक्टर्स का कास्टिंग काउच से दो-चार होना कोई नई बात नहीं रह गई है. अब एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि उनके साथ भी कास्टिंग काउच जैसी घिनौनी घटना हो चुकी है.
एक इंटरव्यू में अंकिता ने बताया कि जब वह एक साउथ फिल्म के ऑडिशन के लिए गई थीं तो उन्हें रोल के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था. अंकिता ने पूरी घटना बताते हुए कहा, ये घटना तब घटी थी जब मैं काफी यंग हुआ करती थी. ऑडिशन लेने वाले शख्स ने मुझसे पूछा कि क्या आप कॉम्प्रोमाइज करने को तैयार हैं. मैं भी बहुत स्मार्ट थी, मैं रूम में अकेली थी और 19 और 20 साल मेरी एज रही होगी.
मैंने पूछा-‘आपके प्रोड्यूसर मुझसे कैसा कॉम्प्रोमाइज करवाना चाहते हैं? क्या मुझे पार्टीज या डिनर में जाना पड़ेगा? उस शख्स ने सीधे तौर पर मुझसे कहा कि रोल पाने के लिए मुझे प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा और जैसे ही उसने ये बात कही, मैंने उसकी बैंड बजा दी.
मैंने उसे कहा, मुझे लगता है तुम्हारे प्रोड्यूसर को सोने के लिए लड़की चाहिए, काम करने के लिए टैलेंटेड लड़की नहीं चाहिए. ये बोलकर मैं वहां से निकल गई. इसके बाद उस शख्स ने मुझसे माफी मांगी और मुझे फिल्म में कास्ट करने की बहुत कोशिश की लेकिन मैंने कहा, मैं आपकी फिल्म में काम करने में दिलचस्पी नहीं रखती.’