Big Breaking – सुपरस्टार करोना पॉजिटिव पाए गए।
newsmrl.com Big Breaking newscovid_19

घर पर किया खुद को क्वारंटाइन।
कोरोना का कहर बॉलीवुड में लगातार बढ़ता जा रहा है। अब सुपरस्टार आमिर खान इस महामारी के चपेट में आ गए हैं। आमिर खान की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटाइन किया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अपने स्टाफ को भी टेस्ट करवाने के लिए कहा है।
आमिर खान के अलावा बीते दो हफ्तों में कई बॉलीवुड सेलेब्स इस माहमारी से संक्रमित हो गए हैं। भूल भुलैया 2 की शूटिंग कर रहे कार्तिक आर्यन की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।
सूत्रों के मुताबिक आमिर खान ने अपने स्टाफ को आराम करने की सलाह दी है। इसके अलावा सारी सावधानी बरतने और गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए भी कहा। ठीक होने के बाद वह लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करेंगे।